लम्बे समय से बीमार चल रहे दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले, अभिनेता का आज सुबह शनिवार को निधन हो गया । 82 साल की उम्र में इस अभिनेता ने हमेशा के लिए दुनिया को छोड़ कर चले गए।विक्रम गोखले का फिल्मी करियर 40 से अधिक वर्ष का रहा।इस दौरान इन्होंने कई मराठी फिल्मों व वालीवुड फिल्मों में काम किया ।कुछ यादगार फ़िल्म जिसमे हम दिल दे चुके सनम,भूल भुलैया,दे दना दन,मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया।