तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह ने की कार्रवाई
तहसीलदार की कार्रवाई पर क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि शासन ने एंटी भूमाफिया के तहत जो कार्रवाई के निर्देश दिए थे, उसकी झलक वास्तविक में अब देखने को मिल रही हैं
शिकायत मिलने पर निरीक्षण पर निकले तहसीलदार ने की बेदखली की कार्रवाई, थाना प्रभारी कसया को एंटी भूमाफिया के तहत कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
तहसीलदार कसया ने बताया कि क्षेत्र के भलुही मदारीपट्टी गाव स्थित आराजी संख्या 1225 व 1226 जो सरकारी भूमि हैं, जिसको बैसमपायन द्विवेदी पुत्र शारदा के द्वारा अतिक्रमण कर बड़े पैमाने पर फर्नीचर उद्योग चलाया जा रहा है। चेतावनी के बाद भी उक्त सरकारी भूमि से अवैध कब्जा खाली नही किया जा रहा था, जिनके विरूद्ध धारा 67 के तहत वाद दाखिल किया गया और एंटी भूमाफिया के तहत कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी कसया को पत्र भेजा गया हैं, तहसीलदार की इस कार्रवाई से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं में जहां हड़कंप है तो वही आमजन तहसीलदार की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।