गोरखपुर। डीएम विजय किरन आनंद ने सहजनवा ब्लाक अंतर्गत भीमापार में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों के समस्याओं को सुनने के साथ ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में फीडबैक लिया। वहां सड़क, जल निकासी, सफाई आदि व्यवस्था भी जांची। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अफसरों को जल्द से जल्द आए हुए समस्याओं का निदान करने का दिया निर्देश साथ ही दो टूक शब्दों में चेताया कि तय अवधि के भीतर मामलों का निस्तारण नहीं हुआ तो फिर चेतावनी नहीं दूंगा। कार्यवाही किया जाएगा
गांव की कच्ची गलियों को पक्की बनाने का संबंधित को दिया निर्देश जल भराव के स्थायी निदान के लिए एक माह के भीतर कार्य कराने का निर्देश दिया।
कैंप लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रों का चयन किया जाए।गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जांच कर बताएं कि कोई बच्चा कुपोषित तो नही है। कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों व प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय, जलापूर्ति की व्यवस्था की जाए।
अमृत योजना के तहत पाइप लाइन का विस्तार किया जाये
चौपाल के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंप लगाकर एक सप्ताह के भीतर विभिन्न योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को दिलाया जाए। घर-घर दस्तक देकर पात्रों का चयन किया जाए। कोई छूटे नहीं। जल निगम एवं जलकल विभाग के सहायक अभिन्यता अमृत योजना के तहत पाइप लाइन का विस्तार किया जाए और जो लिकेज है उसकी मरम्मत कराई जाए। जिन घरों में कनेक्शन नही हुआ है वहां कनेक्शन कराया जाए। निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलो में जल निगम एवं जलकल के अभियंता के नाम व मोबाइल नंबर का बोर्ड लगवाया जाए और जिन हैंडपंपों का री-बोर होना है, रिबोर कराया जाए। जिससे अमृत योजना के अंतर्गत हर घर में पानी शुद्ध पहुंच सके जिलाधिकारी से संबंधित अधिकारियों को कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिलनी चाहिए यह सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ हर एक ग्राम वासियों को पहुंचे आय जाति निवास प्रमाण पत्र वृद्धा पेंशन का ऑनलाइन होने के बाद तत्काल निस्तारण किया जाए। डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।