सर्राफा कारोबारी से हुई लूट का डीआईजी/एसएस- पी ने किया खुलासा…….

आस-पास मुख्य समाचार

गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र में विगत 2 मार्च को सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी मचाने वाले 3 आरोपियों को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।विगत 2 मार्च को सर्राफा करोबारी से लगभग 40 लाख रुपये के आभूषणों की लूट को अंजाम देकर गोरखपुर पुलिस को चुनैती देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर गिरफ्तार कर इनके पास से आधा किलो शुद्ध गला हुआ सोना,1 लाख 20 हजार रुपये नगद,घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी पिस्टल व 3 कारतूस,घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल व 3 कारतूस और लूट की रकम से खरीदी गई।1 चार पहिया वाहन जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गेंगेस्टर व एनएसए की जाएगी कार्रवाई पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में डीआईजी एसएसपी जोगिंदर कुमार पत्रकार वार्ता में दी जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सर्विस लांस व सीसीटीवी कैमरे की मदद से गोरखपुर की पुलिस पंजाब अमृतसर तक के अपराधियों को किया गिरफ्तार अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को शासन की तरफ से एक लाख नगद इनाम तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 का पुरस्कार देने की घोषणा की पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह सहित थाना अध्यक्ष राजघाट अरुण कुमार उप निरीक्षक सादिक परवेज प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह चौकी प्रभारी पांडेहाता उपनिरीक्षक अवधेश चंद्र मिश्रा चौकी प्रभारी टीपी नगर हेड कांस्टेबल विपेंद्र मल्ल क्राइम ब्रांच हेड कॉन्स्टेबल राशिद अख्तर खान क्राइम ब्रांच हेड कांस्टेबल योगेश सिंह क्राइम ब्रांच हेड कांस्टेबल राज मंगल सिंह क्राइम ब्रांच हेड कांस्टेबल सनातन सिंह क्राइम ब्रांच हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह थाना राजधाट का संतोष यादव क्राइम ब्रांच कांस्टेबल इंद्रेश वर्मा क्राइम ब्रांच कांस्टेबल अरुण राय सर्विसलांस का नमित मिश्रा सर्विसलांससेल कांस्टेबल गणेश शंकर पांडे सर्विसलांससेल कांस्टेबल अशोक चौधरी सर्विलांस सेल का कांस्टेबल अश्वनी यादव थाना राजघाट कांस्टेबल उपेंद्र मौर्या थाना राजघाट रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *