सरकार देश के सभी कोने से हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है, ताकि अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल सके। हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की इच्छुक कंपनियों को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से पूरी मदद दी जाएगी और कम लागत वाला माडल तैयार किया जाएगा। इस सेवा के लिए हेलीकाप्टर कारिडोर भी तैयार किए जा रहे हैं। मंत्रालय अन्य देशों में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा सेवा की सामान्य बहाली पर भी विचार कर रहा है। वहीं, विमान यात्रा सेवा को महंगा होने से बचाने के लिए भी मंत्रालय की तरफ से कवायद की जा रही है।