सरकारी अनुदान से मनुफैक्चरिंग यूनिट का भव्यशुभारंभ फैक्चरिंग…..

आस-पास

सरकारी अनुदान से मनुफैक्चरिंग यूनिट का भव्यशुभारंभ फैक्चरिंग

गोरखपुर 17 जनवरी ।बृहद मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ( डी के इंटरप्राइजेज), भगत चौराह, तारामंडल का भव्य उदघाटन पूज्य माता पिता जी के कर कमलों द्वारा हुआ, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के अध्यक्ष मंजीत कुमार सप्पु बाबू ने कहा कि सरकारी सहायता से संचालित हो रही है,इस यूनिट से इस इस क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या बहुत हद कम होगी, बेरोजगारों को रोजगार का एक माध्यम मिलेगा ,इसके उत्पादन से से भी कई बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, पूज्य यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्य नाथ महाराज के सपनों को पूरा करता यह मनु फैक्चरिंग यूनिट गोरखपुर शहर सहित पूरे पूर्वांचल में एक मील का पत्थर साबित होगा
इस अवसर पर यूनिट के प्रमुख धर्मेंद्र कुमार भारती,महेश कुमार व आर. पी. गंगवार ने इस इकाई पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इकाई से निश्चित यहां के लोगों रोजगार का रास्ता प्रशस्त होगा,उन्होंने सभी आगंतुआे के प्रति आभार व्यक्त किया ।
अवसर पर भारी संख्या में व्यापारी गण क्षेत्रीयवाशी व पत्रकारगण सहित का हर वर्ग के लोगों की अच्छी खासी संख्या उपस्थित थी ।

 महेश कुमार

+919838709409

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *