समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का हाटाबाजार भीटी मोड़ पर जोरदार स्वागत………

आस-पास मुख्य समाचार राजनीति

सपा प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का हाटाबाजार,भीटी मोड़ पर प्रबुद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत् किया गया।
खेत खलिहान् कुटीर उद्योग किसान नव जवान पटेल यात्रा लेकर चल रहे सातवें चरण के क्रम में गोरखपुर से मऊ जाते समय हाटा बाजार भीटी मोड़ पर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत हुआ, स्वागत् से अभिभूत नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि आज प्रबुद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वागत समारोह के उत्साह व भीड़ को देखकर निश्चय रूप से कहा जा सकता है कि यह स्वागत् कार्यक्रम सपा सरकार प्रदेश में जोरदार वापसी का आगाज है, मै इसके लिए चन्द्र प्रकाश शुक्ल और उनकी टीम का आभार प्रकट करता हूं, इस दौरान संजय शुक्ल, शैलेष यादव, वकील निषाद, योगेश मौर्य, सत्येंद्र सिंह, अर्पित शुक्ल, पप्पू निषाद, राज निहाल नवरत्न सिंह, ग्राम प्रधान आधाराम यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *