गोरखपुर। निर्वाचन आईडी कार्ड बीएलओ द्वारा ना पहुंचाने की शिकायत पर गंभीरता से लेते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश पर वोटर आईडी कार्ड को डाकिया घर घर पहुचायेगा सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना के निर्देशन पर सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला की देखरेख में सग्रह अमीन व सग्रह अनुसेवक नए वोटर आईडी कार्ड को उनके पता पर डिस्पैच करने का कार्य सुगमता से लेखपाल सुपरवाइजर रोजी पांडेय के निगरानी में सदर तहसील सभागार में कर रहे हैं उसके पूर्व वोटर मतदाता आवेदक से टेलीफोन पर वार्ता कर पूरी जानकारियां उनके पते की लेकर उस पते पर भेजने का कार्य कर रहे हैं जिससे आसानी से उनके घरों पर वोटर आईडी कार्ड पहुंच जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वीडियो कांफ्रेंसिग में यह नई व्यवस्था बताई गई है, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने जिसकी तैयारी शुरू कर निर्वाचन आईडी भेजना प्रारम्भ कर दिए हैं। आधार व पैन कार्ड की तर्ज पर डाक भेजी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर लिफाफे में पहचान पत्र पैक किए जा रहे जो पता लिखकर संबंधित को भेजे जाएंगे। एक लिफाफा पर एक पहचान पत्र होगा, जो संबंधित एसडीएम डाकिया को वितरण के लिए वहीं से उपलब्ध कराएंगे। नए वोटर आई कार्ड के लिए अब मतदाताओं को इधर-उधर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा उनके घर पोस्टमैन पहुंचाने का कार्य सुगमता के साथ कर देंगे।