संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के राष्ट्रपति अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नह्यान का शुक्रवार को निधन हो गया ।राष्ट्रपति मामलों के मंत्रालय के हवाले से इसकी जानकारी मिली । राष्ट्रपति मामलों के मंत्रालय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इससे खलीफा के निधन पर अरब इस्लामिक राष्ट्रों समेत दुनिया के दिग्गज हस्तियों ने संवेदना व्यक्त की। शेख खलीफा 3 नवंबर 2004 से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति अबू धाबी के शासक के रूप में सत्ता संभाल रहे थे शेख खलीफा बिन जायद 73 साल के थे राष्ट्रपति मामलों के मंत्रालय ने शेख खलीफा बिन जायेद अल नह्यान के निधन पर 40 दिन के शोक का ऐलान किया है रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में झंडे को आधा झुका हुआ फहराया जाएगा, शेख खलीफा बिन जायेद को उनके दिवंगत पिता शेख जायद बिन सुल्तान अल्लाह ने के उत्तराधिकारी के तौर पर देश का राष्ट्रपति बनाया गया शेख जायद बिन सुल्तान 1971 के देश के पहले राष्ट्रपति के तौर पर पद संभाल रहे थे उनका निधन 2 अक्टूबर 2004 को हो गया था ।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (UAE) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अलनह्यान के निधन पर शोक व्यक्त किया है उन्होंने ट्वीट किया वह एक महान राजनेता और दूरदर्शी नेता थे जिनके नेतृत्व के तहत भारत और UAE के संबंध समृद्धि हुए ।
UAE में शेख जायद कार्यकाल में जबरदस्त विकास हुआ शेख खलीफा बिन जायेद का जन्म 1948 में हुआ था ।वाह UAE के दूसरे राष्ट्पति थे साथ ही साथ अब्बू धाबी के 16 शासक थे ,वह अपने पिता के सबसे बड़े बेटे थे।