गोरखपुर। संपूर्ण समाधान तहसील दिवस गोला तहसील पर एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता की अध्यक्षता में गोला तहसील में आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याएं को बारी-बारी सुना गया तत्पश्चात उनके समस्याओं के निदान हेतु भूमि विवाद संबंधित मामलों में राजस्व तथा पुलिस की टीमें गठित कर मौके पर भेजा गया। आज शनिवार गोला तहसील में एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना उनका सहयोग एसडीएम गोला रोहित मौर्य तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला द्वारा किया गया गोला तहसील पर अधिकतर मामले भूमि विवाद तथा पारिवारिक विवाद के आए हुए थे जिसका एडीएम प्रशासन ने बारी बारी से सुनकर निराकरण करने का निर्देश दिया जैसा कि शासन का निर्देश है कि प्रत्येक महीने के पहले व तीसरे शनिवार को तहसील समाधान दिवस आयोजित कर एक छत के नीचे आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया जाए उसके अनुपालन में आज आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का निराकरण तहसील गोला सभागार में किया गया।