संतकबीरनगर के नवागत जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कार्य भार ग्रहण किया…

आस-पास

संत कबीर नगर के नवागत जिलाधिकारी संदीप कुमार ने आज पूर्वांन्ह कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहॅुंचकर डबल लॉक में जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी संत कबीर नगर के पद का कार्यभार ग्रहण किया ।नवागत जिलाधिकारी संदीप कुमार यू0पी0 कैडर के 2014 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं।कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने मीडिया बन्धुओं से बताया कि वे गाजीपुर जिले के मूल निवासी है, जवाहर नवोदय विद्यालय, मऊ से प्रारम्भिक शिक्षा लेने के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में बी,टेक की उपाधि हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे मैनपुरी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी, जनपद बदायूं एवं सीतापुर में मुख्य विकास अधिकारी तथा जनपद भदोही में विकास प्राधिकरण के सीईओ के रूप में कार्य कर चुके है। मीडिया द्वारा जनपद में जिलाधिकारी के रूप में उनकी प्राथमिकताएं पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों का धरातल पर क्रियान्वयन करना, सरकार की जन-कल्याण कारी एवं विकास परक योजनाओं/कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लागू करना तथा जनता दर्शन, संपूर्ण समाधान दिवस, एवं थाना दिवसों आदि के दौरान आम जनता की समस्याओं को सुनना और उसका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कानून व्यवस्था का बेहतर क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *