संतकबीरनगर के डीएम प्रेमरंजन सिंह एक विवाद में फसते नजर आ रहे हैं, डीएम प्रेम रंजन के ससुर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि प्रेमरंजन सिंह ने एक बैंक में कार्यरत महिला बैंक अफसर के कारण उनकी बेटी को त्याग रहे है,अब तो तलाक की भी तैयारी शुरू कर दी हैं जबकि उनकी बेटी अपने पति के साथ रहना चाहती हैं।ससुर ने अपने दामाद का यह कदम गैर कानूनी ठहराया है। प्रेम रंजन सिंह ने इन सवाल पर कहा कि ये मामला कोर्ट में है।अब इस बात पर कोई बात नही करूँगा।
गोरखपुर विकास प्रधिकरण के तेज तर्रार रहे वीसी अब सन्तकबीरनगर के डीएम है। उन्नाव में तैनाती के दौरान ही बैंक अफसर उनके सम्पर्क में आई,और यही से धीरे धीरे बैंक अफसर और प्रेमरंजन सिंह बेहद करीब आ गए थे।इन्ही सब कारणों से घर मे झगड़ा भी होने लगा ।ट्रांसफर के बाद प्रेमरंजन गोरखपुर के वीसी उसके बाद अब सन्तकबीरनगर के डीएम है । प्रेमरंजन के ससुर ने आरोप लगाया कि इस महिला अधिकारी के कारण से उनके बेटी का घर का टूट रहा है।