शहर में जहरखुरानी गैंग के एक अभियुक्त को 80ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम व दो अदद चोरी मोबाइल के साथ गिरफ्तार………

आस-पास

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा जहर खुरानी गैंग के एक नफर अभियुक्त राहुल डोम पुत्र गुड्डू डोम निवासी बर्फखाना रोड थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र 20 वर्ष है के कब्जे से 80 ग्राम नशीला पाउडर मिश्रित डायजापाम व दो अदद चोरी के मोबाइल बरामद निकट बेला पब्लिक स्कूल के पास वहद चौकी क्षेत्र पैडलेगंज से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 212/22 धारा 8/21 NDPS ACT व मु0अ0सं0 213/2022 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ विवरण- गोरखपुर शहर के रेलवे स्टेशन बस स्टेशन व भीड़ भाड़ वाली जगहो पर आने वाले यात्रियों को झांसे में लेकर उनके खाने पीने के समान में नशीला पाउण्डर मिलाकर उनके मोबाइल की चोरी करने लेने वाले जहर खुरान गिरोह के एक नफर अभियुक्त को आज दिनांक 07.04.2022 को बेला पब्लिक स्कूल के पास से नशीले पाउण्डर व चोरी की मोबाइलों के साथ गिरफ्तार कर थाना कैण्ट पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्त राहुल डोम पुत्र गुड्डू डोम निवासी बर्फखाना रोड थाना राजघाट जनपद गोरखपुर है से पूछताछ करने पर बताया कि मै अपने साथी इमरान उर्फ गुड्डु पुत्र मुन्ना उर्फ कल्लु निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हा0मु0 बर्फखाना रोड थाना राजघाट जनपद गोरखपुर जिसे दिनांक 03.04.2022 को थाना स्थानीय पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है , के साथ मिलकर शहर में आने जाने वाले यात्रियों से बात चीत करके मेल जोल बढ़ाकर धोखे से उनके खाने पीने की चीजो में नशीला पाउण्डर मिला देते है एवं मौके देख कर उनका मोबाइल चोरी कर लेते है । आज भी मैं किसी यात्री की खोज में निकला था । किन्तु आप लोगो नें पकड़ लिया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
राहुल डोम पुत्र गुड्डू डोम निवासी बर्फखाना रोड थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0- 212/22 धारा 8/21 NDPS ACT थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
  2. मु0अ0सं0 213/2022 धारा 41/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

बरामदगीः-
80 ग्राम नशीला पाउडर मिश्रित डायजापाम व एक सैमसंग गैलेक्सी नीले रंग का जिसका आईएमईआई नं0 355368115889950 व 355368115889958 तथा दूसरी मोबाइल एम0आई0 कम्पनी की गोल्डेन कलर

गिरफ्तारी का स्थान /समय -:
निकट बेला पब्लिक स्कूल के पास वहद चौकी क्षेत्र पैडलेगंज, दिनांक 07.04.2022 समय करीब 20.15 बजे

गिरफ्तारी की टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
  2. उ0नि0 शम्भू प्रसाद साहनी चौकी प्रभारी पैडलेगंज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
  3. उ0नि0 अरविन्द यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
  4. कां0 राजीव यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
  5. कां0 कमलेश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *