व्यापारी बधुओं के साथ बैठक कर समस्या सम्बंधित को निराकरण करने का निर्देश दिया- डीएम……..

आस-पास

गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद अपने कार्यालय में व्यापार बंधुओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना संबंधित को निराकरण करने का निर्देश दिया डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान तत्परता से निस्तारण किया जाए जिससे व्यापारी अपना व्यापार सुगमता के साथ कर सकें अगर किसी के द्वारा व्यापारियों को परेशान किया जाता है तो उनके समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें कौड़ीराम क्षेत्र का आया हुआ था जहां अवैध तरीके से स्टे के बावजूद अराजक तत्वों द्वारा कार्य कराया जा रहा था डीएम ने तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि एसडीएम व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचकर 3 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करें जिससे व्यापारी को न्याय मिल सके ।चैम्बर आफँ कामसॅ के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया ने चालु हो रहें शीतलहर को देखते हुए रात्रि पुलिस गस्त व्यापारी प्रतिष्ठानों आदि की सुरक्षा कीं मांग की गयी जिसपर बैठक में मौजूद एस पी क्राइम ने पुरा विश्वास दिया की रात्रि गस्त शीघ्र चालू होगी जिसमें उच्च अघिकारी भी शामिल रहेंगे वही बिजली विभाग के जंजर तारों को ठीक करने के मुद्दे पर बिधुत विभाग को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिये गये हैं बिजली विभाग की गल्ला मण्डी मेहवा तुर्कमानपुर में हो रही कटौती पर बिधुत विभाग को शीघ्र निस्तारण करने का निदेश दिया गया बिजली विभाग के टांसफरमा से लग रहें जाम की समस्या के साथ कोई रूकावट है तो उसे नयी व्यावस्था जो अन्य जिलों में लागू है उसे यहाँ भी चालु करने का निदेश अघ्यक्ष ने बिधुत विभाग को दिया सिंघानिया गणेश महोत्सव में खुनीपुर चौक के पास हुए बिधुत हादसे से दो घोडा की मौत हो गयी थी घोडा मालिक को मुआवजा देने की मांग की पुर्व जिला अधिकारी महोदय ने राहत देने का आश्वासन दिया था परन्तु बिधुत विभाग ने अपनी लापरवाही ना होने की बात कहते हुए सहायता राशि देने से मना किया जिसपर सिंघानिया ने विरोध करते हुए अघ्यक्ष से घोडा मालिक को मुआवजा राशि देने की मांग की जिसमें अघ्यक्ष ने एसडीएम द्वारा राहत राशि दिलाई जायेगी वही जाम की समस्या से नयी वयवस्था अनुसार छुटकारा दिलाया जाएगा बैठक में एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह चैम्बर आफँ कामसॅ अघ्यक्ष संजय सिंघानिया रमेश गुप्ता अभिषेक शाही योगेन्द्रनाथ दुबे नर्मता श्रीवास्तव महेश रतनानी आनंदगुप्ता आफसाक हुसैन मेकरानी अजय जायसवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *