विधानसभा चुनाव मूलभूत सुविधाओं के साथ मतदान केंद्रों का सुपरवाइजर करें निरीक्षण- तहसीलदार…..

आस-पास

गोरखपुर। 2022 विधानसभा चुनाव मूलभूत सुविधाओं के साथ संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना के नेतृत्व में सदर तहसील प्रशासन अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला विधानसभा सदर ग्रामीण पिपराइच आंशिक कैंपियरगंज के सुपरवाइजर के साथ सदर तहसील सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सदर तहसील अंतर्गत बनाए गए निर्वाचन सामान्य 2022 विधानसभा चुनाव में बूथो का पुनः एक बार सर्वेक्षण करें फोटोग्राफ उपलब्ध कराते हुए देखें कि क्या बनाए गए बूथों पर समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है या नहीं अगर नहीं है तो उसे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए तत्काल समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जैसे पानी बिजली शौचालय विकलांग जनों के लिए रैंप अगर किसी भी सुपरवाइजर के अंतर्गत बीएलओ द्वारा लापरवाही की जाती है तो उनके साथ-साथ सुपरवाइजर की लापरवाही मानी जाएगी उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाएगा इसलिए अपने अपने क्षेत्र के मतदाता बूथ स्थल का निरीक्षण करें और फोटोग्राफ तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराएं। 17 फरवरी तक समस्त मतदाताओं की मतदाता पर्ची मतदाताओं के घर-घर पहुंच जाना चाहिए जिससे मतदान के समय मतदाता को इधर-उधर भटकना ना पड़े और मतदाता सुनिश्चित होकर अपने योग्य प्रत्याशी का चुनाव मतदान केंद्रों पर पहुंचकर कर सके जिससे राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका निर्णायक हो सके। बैठक में तहसीलदार न्यायिक नीलम तिवारी सहित सुपरवाइजर रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *