विजिलेंस मे मुख्य आरक्षी के घर भीषण चोरी…….

मुख्य समाचार

विजिलेंस मे मुख्य आरक्षी के घर भीषण चोरी

असुरन पुलिस चौकी से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने लाखो का समान पर हाथ साफ किया

पुलिस,फॉरेंसिक टीम समेत डॉग स्क्वायड टीम जांच में जुटी,

आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही हैं पुलिस

शाहपुर इलाके के असुरन चौराहा स्थित भेड़ियागढ़ निवासी विजलेंस में तैनात मुख्य आरक्षी के ताला बंद मकान में चोरों ने शनिवार की रात मेन गेट का ताला तोड़कर लगभग 30 लाख रुपए की ज्वेलरी समेत 70 हजार रुपए नगदी समेट लें गए। रविवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस,फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी रही।

जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के प्रेमवलिया निवासी काशी राय गोरखपुर विजिलेंस में मुख्य आरक्षी पद पर तैनात हैं। शाहपुर के असुरन चौराहा स्थित भेड़ियागढ़ अपने मकान मे परिवार के साथ रहते हैं। पिछले बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति पर्व मनाने पूरा परिवार गांव गया था। काशी राय शनिवार को मकान में ताला बंद कर ड्यूटी चले गए थे। ड्यूटी से ही सरकारी काम से पड़रौना चलें गये। रात होने के कारण अपने गांव कसया के प्रेमवलिया रुक गये। रविवार की सुबह पड़ोसी ने मकान का ताला टूटा देख काशी राय को जानकारी दी। वह भागकर गोरखपुर मकान पर पहुंचे तो मेन गेट मे लगा ताला टूटा था। दो मंजिला मकान के 5 कमरों को चोरों ने बकायदे खंगाल डाला था। कपड़े सामान बिखरे पड़े हुए थे। चोरों ने अलमारी तोड़कर पत्नी बहू के रखे गहने उठा ले गए थे। काशी राय के मुताबिक चोर लगभग 30 लाख की ज्वेलरी समेत 70 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए हैं। पिड़ित ने शाहपुर पुलिस को तहरीर दे दी हैं।

घनी आबादी में चोरी होने से मोहल्ले के लोग सकते में है। पुलिस के गस्त पर सवाल खड़ा कर रहे हैं मोहल्ले वासियों का कहना कि पुलिस चौकी से मात्र 2 सौ मीटर की दूरी पर चोर चोरी कर बड़े आराम से फरार हो गए। पुलिस को पता तक नहीं लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *