लेखपाल और प्रधान पति पर धन उगाही का आरोप ग्रामीणों का प्रदर्शन
भूमि पट्टा कराने के नाम पर लिया गया 1.10लाख
सहजनवा गोरखपुर-सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत गनौरी में भूमि पट्टा कराने के नाम पर लेखपाल और प्रधान पति पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रमोद कुमार ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व प्रधान पति और हल्का लेखपाल ने सरिता देवी और सावित्री देवी के नाम से कृषि कार्य के लिए 9 डिसमिल भूमि पट्टा करने का आश्वासन दिया था और कहा गया कि भूमि पट्टा कराने में काफी खर्च आयेगा उन दोनों के द्वारा 1.10 लाख रुपये की मांग की गयी पैंतालीस हजार रुपये लेखपाल घर से ले कर गए और पैसठ हजार रुपया प्रधान पति को गांव के कुछ लोगो के सामने दिया बार बार पूछने पर यही कहा जाता था कि प्रक्रिया चल रही है काम हो जायेगा जब काफी समय बीत गया तो दोनो से भूमि पट्टा का कागज मांग तो तहसील पर बुलाया गया और एक फर्जी कागज पकड़ा दिया और कहा गया कि इसे किसी को दिखाने की जरूरत नही है यदि ऐसा करेंगे तो पट्टा निरस्त हो जायेगा जब कुछ लोगो को कागज दिखाया तो दोनो जिम्मेदारों के फर्जीवाड़े की पोल खुल गयी पीड़ित ने दोनो के खिलाफ सम्पूर्ण समाधान और उपजिलाधिकारी को कई बार दोनो जिम्मेदारों के फर्जीवाड़े की शिकायत किया लेकिन अभी तक न्याय नही पाया है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया कि मामले की जांच कराकर पीड़ित का पैसा वापस कराने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय
प्रदर्शन करने वालो में मीरा देवी सरिता देवी सुधा देवी सावित्री देवी मोहित संध्या देवी संगीता देवी मनोज फुलमन रामअवध राजवंश सूरज विजय विशाल अतुल सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहे।