गोरखपुर।लूट/चोरी/ठगी की सनसनी खेज घटनाओ को अन्जाम देने वाले 08 अन्तर्राजीय शातिर लूटेरे/ठग लूट की धनराशि व चोरी के आभूषण एंव नशीले पदार्थ के साथ कैंट पुलिस ने सर्विस लांस स्वाट टीम की मदद से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि धर्मशाला बाजार के पास से रिटायर महिला दरोगा का हाथ का कंगन चैन लूट की 9500 नगद चोरी का एक अदद चैन एक हाथ का कंगन दो अंगूठी एक जोड़ी कान का झुमका एक आदद आधार कार्ड लेडीज पर्स 266 ग्राम नशीला पाउडर घटना में प्रयुक्त 4 आदद मोटरसाइकिल के साथ घटना का मास्टरमाइंड मोहम्मद रफीक व सेदू सहित रजाकत अली पुत्र जलालुद्दीन निवासी कोपा ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड सैफ अली पुत्र मोहम्मद्दीन निवासी कोपा ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड रफी पुत्र नत्थुद्दीन निवासी कोपा ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड
अकरम अली पुत्र जाफर अली निवासी कोपा ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड सैदू हुसैन पुत्र नजरूद्दीन निवासी कोपा ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड बरकत अली पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी कोपा ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड वजीर मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कोपा ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड
जावेद पुत्र स्व0 गुलाम शाबिर निवासी कोपा ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड गिरफ्तार किया। जो उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के संभ्रांत व्यक्तियों ने जिलाधिकारी को 31 ऐसे जालसाजो की लिस्ट सौंपी थी उन जलसाजो में यह भी जालसाज सम्मिलित है।
पूछताछ पर अभियुक्तगण उत्तराखण्ड के उधम सिंह जिला के गदरपुर थाना के ठण्डानाला गांव के रहने वाले है । गांव से ही सुनियोजित ठंग से अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश , राजस्थान, महाराष्ट्र व बिहार प्रदेशों में जाते है और एक जगह पर किराये पर आवास लेकर रुकते है । वहाँ से टोली बनाकर चार-चार, पांच-पांच के साथ मोटरसाइकिल से अपने शिकार की खोज में बैंको के इर्द गिर्द और भीड़ भाड़ वाले इलाको में घुमते है । बृद्ध महिलाओ को ज्यादातर शिकार बनाते है उनको किसी न किसी समस्या को बताकर बात करते है और उनसे बातचीत से प्रभावित कर उनपर विश्वास दिला देते है जब महिलाओ से बातचीत करते है तभी इनके बीच का कोई साथी आता है । अपनी समस्या को बताता है उससे उसका पैसा व सामान लेकर 15-20 कदम चलवाते है और कहते है कि भगवान का नाम लेकर जाओ वह आदमी लौटकर आकर बताता है कि मुझे भगवान के दर्शन हो गये सामने खुब तेज रोशनी आयी है जो भगवान के रुप में ही थे । इस बात पर महिलाए विश्वास कर लेती है और वो भी अपना गहना पैसा सब निकालकर लोगो को दे देती है तब लोग उनका गहना लेकर बोलते है कि 15 से 20 कदम आप भी भगवान का नाम लेकर जाइये भगवान दर्शन देगे आपके सब कष्ट दूर हो जायेगे । इस बीच महिलाओ का पैसा , गहना व सामान लेकर भाग जाते है ।ये लोग कुछ दिन पूर्व एक महिला से धर्मशाला चौकी के पास ऐसे ही करके उसका गहना और पैसा लेकर चले गये थे । बाद में समाचार पत्र में देखे तो पता चला की वह रिटायर्ड दरोगा थी । इस तरह यह फर्जी पुलिस व STF के सिपाही बनकर व्यापारियों से चेकिंग के नाम पर पैसा लेकर भाग जाते है ।इन जालसाज के विरुद्ध कानपुर, जयपुर, उत्तराखण्ड, में पूर्व में मुकदमें दर्ज है । गोरखपुर के अन्य जगह के अलावा महाराजगंज, देवरिया, खलीलाबाद में घटनाए किये है।
गिरफतार करने वालो में
प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय थाना कैणट उ0नि0 राजेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 धीरेन्द्र राय चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट उ0नि0 अरविन्द यादव चौकी प्रभारी बेतियाहाता थाना कैण्ट
कां0 चन्द्राकर यादव थाना कैण्ट कां0 राजेश यादव थाना कैण्ट कां0 संजीत यादव थाना कैण्ट कां0 दीपक यादव थाना कैण्ट
- कां0 राजनरायण धूर्यवंशी थाना कैण्टकां0 अरुण यादव सर्विलांस सेल
कां0 नमित मिश्रा सर्विलांस सेल कां0 गणेश शंकर पाण्डेय सर्विलांस सेल
कां0 अशोक चौधरी सर्विलांस सेल गोरखपुर स्मलित थे