गोरखपुर- महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की अनुसूइया इकाई की स्वयं सेविकाओं ने स्वावलंबन अभियान शुरू किया है। इसके तहत कागज का लिफाफा बनाने का कार्य प्रारम्भ कर विश्वविद्यालय में संचालित गुरु गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज) के फार्मेसी में उपयोग के लिए 400 लिफाफा कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह को दिया गया।
इस अवसर पर कुलपति ने स्वयंसेविकाओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि स्वावलंबन किसी भी व्यक्ति, समाज और देश के विकास के लिए अपरिहार्य आवश्यकता है। कुलसचिव डॉ.प्रदीप कुमार राव ने भी स्वयंसेविकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय यह लिफाफा पूर्व में जिन दामों पर अन्य फर्म से खरीद करता था अब यह अपने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से लिया जाएगा और वही निर्धारित शुल्क इकाई के स्वयंसेविकाओं को दिया जायेगा। इस कार्य से परिसर को पॉलीथिन मुक्त बनाने में भी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. डीएस अजीथा, रासेयो के कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश कुमार दूबे, कार्यक्रम अधिकारी सुमन यादव एवं लिफाफा बनाने वाली स्वयंसेविकाओं बबली शर्मा, अदिति पांडेय, अदिति यादव, आकांक्षा,अलका सिंह अंबालिका यादव, अनामिका निषाद, अंजली यादव, अंकिता यादव उपस्थित रहीं।