राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री सुरेखा सीकरी” दादी सा ” कार्डियक अरेस्ट के 75 वर्ष की आयु में निधन
राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित पापुलर टीवी शो बालिका बधु की दादी सा की भूमिका निभाने वाली अदाकारा सुरेखा सीकरी का कार्डियक अरेस्ट के चलते 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मशहूर धारावाहिक बालिका बधु में दादी सा की भूमिका निभाने वाली सुरेखा सीकरी के निधन से टीवी जगत में शोक की लहर फैली है, अपने अदाकरी से सबको चौकाया था। अभिनेत्री के मैनेजर के अनुसार सुरेखा जी को दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के कारण इलाज का असर नही हो रहा था। वी काफी समय से हॉस्पिटल में रही थी , उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और दवाईयो का असर भी कम हो रहा था।सुरेखा सीकरी ने थिएटर, फ़िल्म,और टीवी में खूब काम किया । सुरेखा सीकरी को तीन बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से नवाजा भी जा चुका ।