रामगढ़ ताल में दो मंजिला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट जल्द ….

आस-पास मनोरंजन

रामगढ़ताल गोरखपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से आने वाले लोगों की पसंदीदा पर्यटन स्थल बन चुका है । इसे विश्वस्तरीय बनाने के लिए लगातार सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। लंबे समय से ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की योजना थी। अब वो समय आ गया जब अमलीजामा पहनाने की पूरी तैयारी जीडीए द्वारा तैयार कर ली गई है। रेस्टोरेंट संचालक को ताल में एक किनारे स्थान मुहैया कराया जाएगा। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट दो मंजिला होगा।

एक साथ 100 लोग यहां बैठ सकेंगे। ई नीलामी के लिए ढाई लाख रुपये महीना आधार मूल्य रखा गया है। जेटी पर बीच में रेस्टोरेंट के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। ताल में ही रेस्टोरेंट की सुविधा मिल जाने से यहां आने वाले पर्यटकों को और भी सुविधा मिल सकेगी। जीडीए ने निर्णय लिया है कि ताल में केवल एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की ही अनुमति दी जाएगी।

रामगढ़ताल में क्रूज संचालन के लिए भी जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। ताल में क्रूज संचालन के लिए जीडीए की ओर से आधार मूल्य प्रति महीना तीन लाख रुपये निर्धारित किया गया है। रामगढ़ताल में जो क्रूज लाने की योजना है, उसपर करीब छह करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है। यह क्रूज हर तरह की सुविधाओं से युक्त होगा। भविष्य में ताल में और भी क्रूज संचालित किए जा सकेंगे।

रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को लेकर जल्द ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। निजी फर्म द्वारा इसका संचालन किया जाएगा। इस रेस्टोरेंट में एक साथ 100 लोग बैठकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। – प्रेमरंजन सिंह, उपाधच्छ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *