रात्रि ड्यूटी के दौरान लाइव लोकेशन देंगे अधिकारी व जवान- एसएसपी
गोरखपुर। डीआईजी /एसएसपी जोगिंदर कुमार ने अपने समस्त पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी ड्यूटी के दौरान लाइव लोकेशन रात्रि में 12 बजे से सुबह 5 बजे तक देंगे जिसके नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार बनाए गए हैं सभी की निगरानी नोडल अधिकारी द्वारा किया जाएगा उक्त लोकेशन पर लोकेशन देने वाला उक्त अधिकारी व जवान अपने उक्त स्थान पर मौजूद है या नहीं पहले आमतौर पर देखा जाता था कि वायरलेस सेट पर भी लोग लोकेशन अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गलत दे दिया करते थे अब गलत लोकेशन देने वालों पर लाइव लोकेशन से नकेल कसी जा सकेगी ड्यूटी हाजिरी लगवाने के लिए रोजाना वाट्सएप के जरिए अपनी लाइव लोकेशन 12 बजे से 5 बजे तक नोडल अधिकारी को भेजने को कहा है। इस आशय का कदम यह पता चलने के बाद उठाया गया है कि कुछ जिम्मेदार सेट पर अपना लोकेशन गलत दे रहे थे उसको दुरुस्त करने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी लाइव लोकेशन नोडल अधिकारी को भेजने को कहा
बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर रोजाना 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अपनी लाइव लोकेशन भेजनी होगी। भेजी गई लाइव लोकेशन का विश्लेषण नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार द्वारा किया जायेगा
लाइव लोकेशन के जरिए अपने आगमन और प्रस्थान की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा उन्हें ड्यूटी स्थल की लोकेशन भी साझा करनी होगी। ऐसा न करने पर यह माना जाएगा कि उक्त अपनी ड्यूटी पर नहीं हैं। उल्लंघन करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।