गोरखपुर। राज्य महिला आयोग की माननीय उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी की अध्यक्षता में एनेक्सी भवन सभागार में मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजना विषयक जागरूकता शिविर तथा महिला जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम उपस्थित विभागों के अधिकारियों के साथ अंतर विभागीय समीक्षा बैठक की गई जिसके अंतर्गत महिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांग जन कल्याण, शिक्षा, समाज कल्याण, पुलिस, ग्रामीण एवं नगरीय आजीविका मिशन द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं तथा उनकी वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के इस चरण में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों एवं साइबर अपराधों को केंद्र बिंदु बनाकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में विभिन्न समस्याओं से पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई की गई इसमें कुल 10 महिलाओं के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए उनकी समस्या सुनते हुए उनके त्वरित निस्तारण की कार्यवाही संपन्न की गई । इस जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में माननीय उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती अंजू चौधरी के साथ-साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सर्वजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमंत सिंह, जिला अधिकारी श्री आशुतोष पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री वशिष्ठ नारायण सिंह, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती तुहिना दास गुप्ता, केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती पूजा पांडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।