यूपी पंचायत एक जनपद-एक पद्धति से होंगे चुनाव- यूपी चुनाव आयुक्त………

शिक्षा-स्वास्थ्य

यूपी पंचायत एक जनपद-एक पद्धति से होंगे चुनाव- यूपी चुनाव आयुक्त

गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रदेश निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार जिले के आला अधिकारियों मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन सीडीओ इंद्रजीत सिंह अपर आयुक्त अजय कांत सैनी एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कहा कि पंचायत चुनाव एक जनपद में एक ही बार कराए जाएंगे चुनाव ड्यूटी में पहले लगाए जाने वाले ड्यूटी चार- एक के अनुपात में ड्यूटी लगाया जाता था लेकिन अब तीन-एक के अनुपात में ड्यूटी लगाई जाएगी पहले मतदान केंद्र पर महिला की ड्यूटी लगाना अनिवार्य था लेकिन अब मतदान केंद्र पर महिला ड्यूटी लगाना अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है संवेदनसील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था किया जाए जिससे सकुशल चुनाव संपन्न कराया जाए पहले जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधान व सदस्य के लिए अलग-अलग मतपत्रों के साथ अलग-अलग मत पेटियों का उपयोग किया जाता था लेकिन अब ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य व सदस्य के लिए मतपत्र अलग रहेंगे लेकिन मत पेटियां एक ही रहेंगी सभी मतपत्रों को एक ही मत पेटी में भरा जाएगा एक मतपेटी भरने के बाद दूसरी मत पेटी का उपयोग किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में इस बार पंचायत चुनाव में एक जिले के सभी ब्लॉक में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। प्रत्येक मंडल के एक जिले में एक चरण में चुनाव कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक करते हुये निर्देश दिया की एक जिले में एक ही चरण में चुनाव की तैयारियां करे
प्रदेश में अभी तक पंचायत चुनाव में एक जिले में स्थित विकास खंडों में चार चरण में चुनाव कराए जाते थे। अगर किसी जिले में 20 विकास खंड हैं तो प्रत्येक चरण में पांच -पांच विकास खंड में चुनाव कराए जाते थे। आयोग ने आगामी पंचायत चुनाव में एक जनपद- एक बार व्यवस्था लागू करने का निर्णय किया है।
चार चरणों में सपन्न होंगे चुनाव
अब प्रत्येक जिले के सभी विकास खंडों में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। प्रत्येक मंडल के एक से दो जिलो को एक चरण में शामिल किया जाएगा, ताकि चार चरण में चुनाव संपन्न कराए जा सकें। निर्देश मनोज कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंडलायुक्त व जिलाधिकारी सहित अन्य को समीक्षा करते हुए कहा मंडलायुक्त को किसी जिले में चुनाव के लिए कर्मचारी कम पड़ने पर मंडल के दूसरे जिले से कर्मचारियों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने जिलाधिकारि को पंचायत चुनाव के लिए संवेदनशील मतदान केंद्रों का चयन कर उनकी सूची आयोग में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए
संवेदनशील मंतदान केंद्रों को किया जाए चिन्हित निर्वाचन आयुक्त ने जिलाधिकारि को एक जिले में एक चरण में मतदान कराने की तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन में उपयोग होने वाली विभिन्न सामग्री और पत्रक तैयार कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों का चयन कर वहां भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *