यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याणसिंह को महापौर कैंप कार्यालय पर दी गयी श्रद्धांजलि……

मुख्य समाचार

 महापौर सीताराम जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल माननीय श्री कल्याण सिंह जी का  एक लंबी बीमारी के बाद निधन पर महापौर के कैंप कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की गई । महापौर ने श्री सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री कल्याण सिंह भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में अलग पहचान बनाई तथा उनका कार्यकाल उत्तर प्रदेश में कीर्तिमान से भरा रहा है । श्री कल्याण सिंह ने प्रदेश ही नहीं अपितु देश की राजनीति में दिए गए अपने योगदान के लिए सदैव याद किए जाएंगे। उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि श्री कल्याण जी का भारतीय राजनीति में अहम योगदान रहा वह अपने अच्छे कर्मों के लिए सदैव याद किए जाएंगे उनका निधन दुखद है I अवसर पर महापौर के साथ उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा, पार्षद जितेंद्र सैनी, आलोक सिंह विशेन, रणंजय सिंह जुगूनू, वीर सिंह सोनकर, बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठी लाल, धर्म देव चौहान, उत्तर प्रदेश पंजाबी  अकेडमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू अजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहेI
 भवदीय

(सीताराम जायसवाल)
महापौर
निर्देशानुसार मा0 महापौर

   (मु0 आरिफ सिद्दीकी)
    पी0ए0 महापौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *