यूपी विधान परिषद में नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सदस्यों को कार्यकारी सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सदस्यता की शपथ दिलाई। भाजपा के सभी दस सदस्यों ने शपथ ली। गौरतलब है कि हाल ही में विधान परिषद में 12 सदस्य नवनिर्वाचित हुए हैं, जिनमें कुंवर मानवेंद्र सिंह समेत भाजपा के 10 और सपा के दो सदस्य शामिल हैं। भाजपा की तरफ से उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मण आचार्य, महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, अश्विनी त्यागी, सुरेंद्र चौधरी, धर्मवीर प्रजापति, अरविंद कुमार शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।