यातायात को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसपी सिटी व एडीएम सिटी के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर,वअन्य पुलिस कर्मियों ने सिटी मॉल के पास बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहनो का चालान किया……

आस-पास मुख्य समाचार

एक बार फिर यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस के साथ प्रशासन भी सड़क पर उतरा,
गोरखपुर सिटी मॉल के पास एसपी सिटी व एडीएम सिटी ने वाहनों की चेकिंग,वही एस पी सिटी ने कहा नियम तोड़ने वाले के खिलाफ की जायेगी कड़ी कार्यवाही,

गोरखपुर0: महानगर को जाम से निजात दिलाने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार व मंडलायुक्त जयंत नारलीकर की मुहिम का रंग धीरे धीरे दिखने लगी है। यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए शाम को एसपी सिटी सोनम कुमार व एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिन्हाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सिटी मॉल के पास बैरिकेडिंग करके बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के चल रहे वाहन चालकों का चालान किया गया। इसके साथ ही लोगों को रोककर यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया गया। हेलमेट के महत्व को अधिकारियों ने वाहन चालकों को बताया सड़क के किनारे बिना पार्किंग के स्थान पर गाड़ियां खड़ी की हुई मिली तो क्रेन की मदद से गाड़ियां उठाकर यार्ड में भी भेजा गया।
अधिकारियों की इस मुहिम से महानगर वासियों को जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में प्रयास चल रहा है अब जनता को भी यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाना होगा वरना नियम तोड़ने वाले के खिलाफ पुलिस व जिला प्रशासन अब कड़ी कार्रवाई करने की मूड में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *