“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा का हुआ वर्णन……

शिक्षा-स्वास्थ्य

गोरखपुर, 11 अगस्त, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के संकायों में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा का वर्णन किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई महायोगी अचल-अचम्बेनाथ एवं महायोगी गंजकन्थडनाथ द्वारा गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा की अध्यक्षता में वीरों की गाथा से संबंधित कहानियां विद्यार्थियों को सुनाई गईं। बीएससी नर्सिंग की छात्रा मोनिका ने बलिदानी भगत सिंह की जीवनी का सविस्तार वर्णन किया। इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सत्यभामा सिंह एवं खुशबू मोदनवाल का विशेष योगदान रहा।
राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी आदिनाथ इकाई द्वारा कृषि विज्ञान एवं संबद्ध उद्योग संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल दूबे की अध्यक्षता में राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास कुमार यादव ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद आदि की गाथा सुनाई।
राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी संतोषनाथ इकाई द्वारा महंत अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष रोहित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वीरों की गाथा से संबंधित वृतचित्र वित्रचित्र का प्रदर्शन किया गया। आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुप्रिया गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना की मत्स्येन्द्रनाथ इकाई द्वारा गुरू गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में राष्ट्रीय पोलियो सप्ताह के अन्तर्गत व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन कराया गया । जिसमें डॉ. नीरज कुमार गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ मुख्य वक्ता रहे। संचालन डॉ. जशोबन्त डनसना एवं आभार ज्ञापन डॉ. प्रज्ञा सिंह व कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अनामिका अरजरिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *