गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 15 दिसंबर को दीक्षा भवन में किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रो एके श्रीवास्तव होंगे। अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के द्वारा की जाएगी। इस दौरान सत्र 2020-21 की स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले 45 मेधावियों को कुलाधिपति महोदया के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
ये बातें सोमवार को 40वें दीक्षांत समारोह को लेकर प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में कुलपति प्रो राजेश सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले मेधावियों में 71 फीसदी यानी 32 छात्राएं और 29 फीसदी यानी 13 छात्र शामिल हैं। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक कुलाधिपति महोदया के निर्देश पर कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। दीक्षांत समारोह अब दोपहर 3 बजे की बजाय सुबह 10 बजे से शुरू होगा। प्रेसवार्ता में कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद और अनुश्रवण समिति की संयोजक प्रो शोभा गौड़ आदि मौजूद रहे।
सत्र 2020-21 में प्रदान की जाने वाली यूजी-पीजी की उपाधियों का विवरण
क्र.सं- उपाधियों की संख्या- छात्राएं- छात्र
विश्वविद्यालय परिसर- 6279- 3431- 2848
महाविद्यालय- 59377-39663-19714
कुल उपाधियां- 65656-43094- 22562
विश्वविद्यालय स्वर्ण पदकों की संख्या- 45
छात्राएं- 32
छात्र- 13
स्मृति पदक- 76
कुल पदक- 121
पीएचडी उपाधि हासिल करने वालों की संख्या
पीएचडी- 35
छात्राएं- 9
छात्र- 26
विद्या परिषद और कार्यपरिषद से भी हुआ अनुमोदन
40वें दीक्षांत समारोह में पदक हासिल करने वाले मेधावियों और मुख्य अतिथि के नाम को भी सोमवार को आयोजित विद्या परिषद और कार्यपरिषद से अनुमोदित कराया गया।