मारवाड़ी युवा मंच का 15 अगस्त पे पहला व्यापार संगम मेला, रॉयल रेसीडेंसी में आयोजित ……..

आस-पास
  गोरखपुर : मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर शाखा द्वारा 15 अगस्त को रॉयल रेजीडेंसी होटल गोलघर में एकदिवसीय व्यापार संगम मेला का आयोजन कर रहा है। व्यापार संगम में नए स्टार्टअप को अवसर प्रदान करेगा ।

कार्यक्रम समन्वयक युवा अनुराग चांदवासीया ने गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर के तत्वाधान में आगामी 15 अगस्त को तीज एवं राखी पर्व के शुभ अवसर पर व्यापार संगम मेला का आयोजन स्थानीय रॉयल रेजीडेंसी होटल गोलघर में किया जा रहा है।जिसका विशेष आकर्षण है कि देश के प्रमुख ब्रांड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अच्छे कपड़े व्यवसायी, उद्यमी, बुटिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक का एक अच्छा मार्केट लगेगा जिसमें कि आगंतुकों को विशेष दरों में एक नई रेंज देखने का मौका मिलेगा आगंतुकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा साथ ही वहां पर बच्चों के लिए निशुल्क प्ले जोन की व्यवस्था रहेगी एवं फूड कोर्ट में किफायती दरों पर खान-पान की व्यवस्था रहेगी। इस कार्यक्रम में हमारे सहयोगी के रूप में जेसीआई गोरखपुर स्वराज अपना साथ दे रही है। व्यापार के क्षेत्र में व्यापारियों को उचित प्लेटफार्म दिलाने का यह पहला प्रयास है जिस की अपार सफलता इस बात से मिलती है कि इस में सम्मिलित होने वाले जितने भी स्टॉल थे उसमें अधिकतर बुक हो चुके हैं। उक्त कार्यक्रम का विशेष आकर्षण यह है कि उक्त कार्यक्रम से जो भी फंड आएगा उससे गरीबों एवं समाज के निचले वर्ग के सहयोग में खर्च किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य अतिथि भी शिरकत करेंगे गोरखपुर की जनता से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
शाखा अध्यक्ष युवा अभिषेक पोद्दार ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा यह कार्यक्रम गोरखपुर की जनता को तीज एवं राखी के शुभ अवसर पर एक ही स्थान पर सारी वस्तुएं मिल जाए ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए गोरखपुर की जनता से अनुरोध है कि भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
संस्था के उपाध्यक्ष युवा रजत लाठ, कोषाध्यक्ष युवा अंकित गार्डिया, कार्यक्रम संयोजक युवा अंकुर जालान, युवा विक्रम रूंगटा, युवा अंकित पोद्दार, युवा पीयूष तुलस्यान, युवा पियुष जैन सहयोगी संस्था जेसीआई गोरखपुर स्वराज की अध्यक्षा जेसीरेट अनुराधा जैन सचिव जैसीरेट डॉ कीर्ति मित्तल एवं कोषाध्यक्ष जेसीरेट पायल अग्रवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *