मानबेला में बने प्रधानमंत्री आवास की चाभी सीएम ने लाभार्थियों को सौपा …..

आस-पास मुख्य समाचार

गोरखपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानबेला में बनाये गये पन्द्रह सौ लाभार्थियों को आवासों की चाभी सौपी।मेयर सीताराम जैसवाल जिलापंचायत अध्यक्ष साधना सिंह सांसद सदर रवि किशन सांसद राज्य सभा जयप्रकाश निषाद विधायक नगर डॉ राधामोहन दास अग्रवाल विधायक कैम्पियरगंज फतेहबहादुर सिंह पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह सहजनवां विधायक सीतल पांडेय विधायक ग्रामीग विपिन कुमार सिंह गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह कमिश्नर रवि कुमार एनजी डीआईजी जे रविंद गौड डीएम विजय किरन आनंद एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा एडीएम सिटी विनित कुमार सिंह एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी सहित अन्य जन प्रतिनिधि व लाभार्थियों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *