गोरखपुर । अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तिवारीपुर थानांतर्गत सूर्य विहार चौकी प्रभारी अवधेश मिश्रा ने अभियुक्त वीरू डोम पुत्र रामायण डोम निवासी सूरजकुंड डोम खाना थाना तिवारीपुर गोरखपुर को 8.3 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अल्प्राजोलम पाउडर की के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त वीरू के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 140 / 22 धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट थाना तिवारीपुर पर पंजीकृत किया गया।