इंडिया vs पाकिस्तान वर्ल्ड कप में मिताली राज और उनकी टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 में 6 मार्च 2022 को न्यूजीलैंड के माउंट मोनगानुई में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से की। इस मैच में भारत ने वनडे क्रिकेट में 11वें मौके पर भी पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर अपना विजय रथ बरकरार रखा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सभी तीन मौकों पर मात दी है।
मिताली अपनी बिग्रेड खिलाड़ियों ने बिस्माह मारूफ की पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में विजयी आगाज किया है। भारत के इस मैच में स्नेह राणा स्टार रहीं जिन्होंने पहले तेजतर्रार 53 रन बनाए और 2 विकेट भी झटके। इसके अलावा पूजा वस्त्राकर ने 67 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ 10 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लेने के बाद सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं।
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 244 रन बनाए थे। भारत की ओर से स्मृति मंधाना, पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने अर्धशतक लगाए। पूजा और स्नेह राणा ने 7वें विकेट के लिए 96 गेंद में 122 रन की साझेदारी की। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई।