मतदाता जागरूक लोकतंत्र में आस्था रखते हुए मतदान अवश्य करें…

मुख्य समाचार शिक्षा-स्वास्थ्य

गोरखपुर । जब तक मतदाता जागरूक नहीं होंगे तब तक हमारा लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता है। लोकतंत्र में वोट का काफी महत्व है। यह बातें आज नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रभाग द्वारा पोस्ट संख्या- एक में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ शरद श्रीवास्तव ने कही उन्होंने कहाकि मतदाता इसके प्रयोग के प्रति लापरवाही बरतते हैं जो चिंता का विषय है। खासकर शहरी क्षेत्र में अभी भी मतदाता कम मतदान करते हैं। वोट हमारी जिम्मेदारी है, काफी सोच समझ कर इसका प्रयोग करें। मतदान के दिन हम छुट्टी न मनाए बल्कि अपने जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य पूरा करें । इसी क्रम में स्वीप संयोजक विकास जालान ने शत प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए कहा कि तभी हम जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार चुन सकेंगे। जब मतदान देकर अपना लोकतांत्रिक धर्म पूर्ण करेंगें । सभी को विचार पूर्वक जाति, धर्म, भाषा, पैसा का प्रलोभन से मुक्त होकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहाकि हम अपने मताधिकार के माध्यम से स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं। स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण के लिए अधिक से अधिक लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए प्रेरित किया।मतदाता सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक रहें। कार्यक्रम में में उपस्थित सभी लोगों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं को बनाए रखने के लिए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस दौरान डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ शरद श्रीवास्तव ,डिवीजनल वार्डेन /स्वीप संयोजक विकास जालान,डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तजा आलाम ,आई. सी.ओ. अनिल कुमार गोयल ,डॉ मनोज कुमार मिश्रा,तनवीर आलाम ,पोस्ट वार्डेन अनुपम गुप्ता ,डिप्टी पोस्ट वार्डेन खुर्शीद अंसारी ,सेक्टर वार्डेन सुरेन्द्र चौहान ,राजन चौरसिया ,राधेश्याम गौड़ ,पवन कसौधन ,सचिन वैश्य ,सुनील गुप्ता सहित अनेकों वार्डेन सदस्य एवं गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सरदार नीटू सिंह जी उपस्थित थे।

कार्यालय
नागरिक सुरक्षा ,गोरखपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *