मतगणना निष्पक्ष पारदर्शी सीसी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा- डीएम……

आस-पास मुख्य समाचार

गोरखपुर। स्वतंत्र निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध प्रत्येक विधानसभा मतगणना के लिये 14 मेजे लगाया जायेगा इसके अलावा पोस्टल बैलट के लिए 2 अतिरिक्त मेज के साथ 2 मेज इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट पेपर के लिये लगाया जायेगा प्रत्येक मेज पर चार व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा काउंटिंग। 10 मार्च को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय वाणिज्य संकाय कला संकाय दीक्षा भवन में मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया जाएगा जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना होगी आए हुए मतपत्रों की स्क्रीनिंग करने के बाद प्रेक्षक व प्रत्याशियों या उनके एजेंट की मौजूदगी में कराई जाएगी उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना किया जायेगा तत्पश्चात ईवीएम की काउंटिंग प्रारंभ की जाएगी। इस बार बैलेट पेपरों के माध्यम से अधिक वोटिग हुई हैं तो पांच सौ बैलेट पेपरों की गिनती के लिए एक मेज लगाई जाएगी। अलग-अलग विधानसभाओं का अलग-अलग काउंटिंग में लगाया जाएगा वहीं, ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए हर विधानसभावार 14-14 मेजें लगाई जाएंगी पोस्टल बैलट के लिए अलग से 2 मेजे तथा इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट पेपर के लिये 2 मेजे लगाई जाएंगी। मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन कर लिया गया हैं। मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है यह 10 मार्च को पता चलेगा किस क्रमिक की किस विधानसभा में किस मेज पर ड्यूटी लगाई गई है
एक मेज पर चार कार्मिक होंगे एक मेज पर पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगा दिया गया है। प्रत्येक मेज पर उम्मीदवारों के एक-एक अभिकर्ता तैनात रहेंगे। उन्हीं के समक्ष ईवीएम से मतगणना होगी। मतगणना के लिए सिर्फ कर्मचारी को ईवीएम का पावर बटन आन करने के बाद रिजल्ट बटन ही दबाना है और रिजल्ट सामने आ जाएगा।मतगणना के लिए डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसमें बाकायदा कंप्यूटर भी लगाए गए हैं। उधर जब मेजों पर मतगणना चक्र पूरा हो रहा होगा, तो इधर प्रति चक्र का डेटा चुनाव आयोग की साइट पर फीड होता रहेगा। डेटा सेंटर से ही मतगणना की जानकारी लाउड स्पीकर से दी जाएगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल तक मोबाइल नहीं ले जा सकेगा पूरे मतगणना स्थल की वीडियोग्राफी व सीसी कैमरे से निगरानी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *