गोरखपुर। मण्डलायुक्त रवि कुमार एन.जी. ने निर्देश दिये है कि महानगर में जाम से निजात दिलाने हेतु टैफिक नियमो का पालन, पार्किंग व्यवस्था आदि सुनिश्चित हो ताकि आम जन मानस को आवागमन में कोई असुविधा न होने पाये तथा आवागमन सुगम हो सके। उन्होंने कहा कि जनता को राहत देना प्रशासन का प्रमुख कार्य है और इसमें किसी भी स्तर पर उदासीनता नही बरतनी चाहिए। उन्होंने ओवरलोडिंग रोकने की दिशा में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश आर0टी0ओ0 को देते हुए कहा कि बिना परमिट नवीनीकरण कराये कोई भी आटो रिक्शा का संचलन सड़कों पर नही होना चाहिए।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार में आयोजित संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु वाहन प्रदूषण में हो रही वृद्धि को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ई-रिक्शा संचालन को प्रोत्साहित किया जाये। जिन टैम्पो-टैक्सी की आयु सीमा पूर्ण हो चुकी है उसका न तो नवीनीकरण किया जाये और न ही उसका प्रतिस्थापन किया जाये बल्कि उनके स्थान पर ई-रिक्शा के संचालन को अनुमन्य किया जाये। ई-रिक्शा के संचालन को लाभकारी एवं जनोपयोगी बनाये जाने हेतु सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा मार्गों का निर्धारण किया जाये तथा आवश्यकता का आकलन करते हुए उसपर संचालित होने वाले ई-रिक्शा की संख्या का भी निर्धारण किया जाये।
इस अवसर पर एसपी ट्रफिक सहित मण्डल के सभी जनपदों के एआरटीओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सचिव सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण अनीता सिंह ने किया।