गोरखपुर। मंडल आयुक्त सभागार में कमिश्नर रवि कुमार एनजी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए ईको-टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश सरकार पर्यटन एवं ग्रामीण विकास थीम पर प्रकृति के नजदीक पर्यटकों को ला रही है। प्रदेश में वन, जंगल, वाटर फाल, पहाड़ी और हरे-भरे क्षेत्रों से भरपूर नदियां व प्राकृतिक क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आवागमन हेतु वन नीति के अनुसार मार्ग बनाने, ठहरने व अन्य आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।