गोरखपुर।मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी मंडल आयुक्त सभागार में 3 ब्लॉकों के 15 ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर मंडलायुक्त ने कहा कि गांव की समस्याओं का समाधान ग्राम प्रधानों के द्वारा किया जाएगा जिससे किसी गांव में किसी प्रकार की समस्या ना रहे उसके लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार चौपाल लगाकर गांव की समस्या गांव में समाप्त किया जाएगा जिससे ग्रामवासी अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए गोरखपुर अधिकारियों का चक्कर ना लगाएं उनके समस्याओं का समाधान उनके गांव पर ही किया जाएगा मंडलायुक्त ने 15 ग्राम प्रधानों से संवाद स्थापित किया और श्रमिकों के कल्याणार्थ शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराकर उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में प्रधान का महत्वपूर्ण योगदान होता है।ग्राम प्रधान शासकीय योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए ग्रामीणों को उससे लाभान्वित कराएं और अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ करते हुए गांव को विकसित करें। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।