गोरखपुर। मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी ने बताया है कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में अवस्थापना मद के अन्तर्गत राप्ती नगर हरिद्वारपुरम फेज-1 के प्रवेश द्वार से गणेशपुरम में डा0 नवीन जैन के मकान तक सी0सी0 रोड एवं आर0सी0सी0 नाली के निर्माण का कार्य हेतु लागत रू0- 14160263.00, मेडिकल कालेज रोड पर मोगलहा मोड़ से सेमरा की ओर साईंपुरम कालोनी तक सी0सी0 रोड एवं आर0सी0सी0 नाली के निर्माण का कार्य हेतु लागत रू0- 9947574.00, शास्त्री नगर आवासीय योजना में वार्ड संख्या-70 में शिव मन्दिर पार्क में सौन्दर्यीकरण का कार्य लागत रू0-1386243.00, वार्ड संख्या-9 मेडिकल कालेज रोड पर रजनीश शर्मा के मकान तक सी0सी0 रोड एवं आर0सी0सी0 नाली के निर्माण का कार्य लागत रू0-2670638.00, मा0 श्री कांशीराम जी योजना के समीप देवरिया बाईपास रोड से रामगढ़ ग्राम तक तक इन्टर लाकिंग एवं नाली का निर्माण कार्य हेतु रू0-4234650.00 है।
इसी प्रकार वार्ड संख्या-70 गणेशपुरम में रवीन्द्र कुमार गौतम के मकान से आर0के0 श्रीवास्तव के मकान तक सी0सी0 रोड एवं आर0सी0सी0 नाली के निर्माण का कार्य लागत रू0- 7663500.00, रामगढ़ताल स्थित नया सबेरा से सर्किट हाउस रोड पर 02 नग स्मार्ट शौचालय का निर्माण कार्य की लागत रू0-9217000.00, विभिन्न स्थलों पर शौचालय का निर्माण कार्य लागत रू0-7500000.00, पैडलेगंज स्थित बुद्ध द्वार से नया सवेरा (साइड पटरी) एवं सर्किट हाउस से योगी बाबा गम्भीर नाथ जी प्रेक्षागृह होते हुए राही होटल मोड़ तक व्तदंउमदजंस पोल एण्ड लाइट लगाने का कार्य लागत रू0- 41766619.30, शहर में विभिन्न स्थलों पर सौन्दर्यीकरण मरम्मत, विद्युत लाइटिंग एवं वाल पेन्टिंग इत्यादि का कार्य की अवशेष स्वीकृति लागत रू0-15000000.00, शहर में विभिन्न स्थलों पर सड़क, नाली एवं क्रास इत्यादि के पैच का कार्य के लागत रू0-20000000.00 की धनराशि से किया जायेगा।