गोरखपुर । 10 मीटर पिस्टल शूटिंग चैम्पीयन्शिप में चार राष्ट्रीय चैम्पीयन्शिप और जर्मनी के म्यूनिक में 52 देशों के 600 निशानेबाज़ो के साथ एक अंतरराष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैम्पीयन्शिप में प्रतिभाग कर चुके तथा 50 मीटर .22 फ़्री पिस्टल में राष्ट्रीय चैम्पीयन्शिप में प्रतिभाग कर चुके मुक़ीम ने विभिन्न पिस्टल शूटिंग में प्रदेश और ऑल इंडिया स्तरीय कई प्रतियोगिताओं में 20 से अधिक पदक जीते हैं । गोरखपुर के रामजानकी नगर जमाली मस्जिद रोड निवासी मुक़ीम सिद्दीक़ी ने 64वी पिस्टल शूटिंग चैम्पीयन्शिप 2021 जो कि नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन आफ़ इंडिया दिल्ली के द्वारा डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हुई थी में प्रतिभाग करते हुए 10 मीटर पिस्टल शूटिंग चैम्पीयन्शिप में 600 में 568 का स्कोर हासिल कर ना सिर्फ़ भारत के नामी निशानेबाज़ का सर्टिफ़िकेट दोबारा हासिल किया बल्कि इंडीयन टीम के ट्रायल देने में जो स्कोर चाहिए वो भी हासिल किया।उसी स्कोर के आधार पर मुक़ीम सिद्दीक़ी 26 और 28 मार्च 2022 को अपने 2 मैच जो इंडीयन टीम के सिलेक्शन ट्रायल के लिए भोपाल में आयोजित होना है में प्रतिभाग करेंगे।मुक़ीम का लक्ष्य भारतीय टीम में सेलेक्ट होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए पदक जीतना है जिसके लिए वो प्रयासरत भी हैं ।
मुक़ीम की गोरखपुर शहर के रामजानकी नगर में मुक़ीम सिद्दीक़ी शूटिंग एकेडमी भी है जहां के प्रथम बैच के सभी खिलाड़ियों ने 2021 में ही स्टेट और प्री नेशनल शूटिंग चैम्पीयन्शिप में प्रतिभाग किया था।