भटहट ब्लॉक जैनपुर में संसद रविकिशन ने खेल स्पर्धा महाकुंभ का शुभारंभ किया…………..

खेल-समाचार

सांसद रवि किशन ने सोमवार को सदर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ का पिपराइच विधानसभा के भटहट ब्लाॅक के ग्राम जैनपुर में शुभारंभ किया। इस दौरान पिपराइच के विधायक महेन्द्र पाल सिंह भी मौजूद रहे ।

खेल स्पर्धा का शुभारंभ करते हुए सांसद ने कहा कि इस स्पर्धा से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा।खेल कूद स्वास्थ्य का मूल है। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस स्पर्धा से खेलों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह का संचार होगा। भारत सरकार के खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाएं निखरेंगी।

जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एंव जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा सदर में खेल स्पर्धा महाकुंभ 15नवंबर से 24 नवंबर तक सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जाएगा। इस स्पर्धा में कबड्डी,वॉलबाल,एथलेटिक्स ,फुटबाल,खोखो को शामिल किया गया है। विधान सभावार प्रतियोगिता के लिए पाईका सेन्टर खोराबार,प्राथमिक विद्यालय जैनपुर, भटहट,महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय जंगल कौड़िया,जेपी इंटर कॉलेज कैम्पियरगंज,बापू इंटर कॉलेज पीपीगंज, कोआपरेटिव इंटर कॉलेज पिपराईच,मुरारी इंटर कॉलेज सहजनवां,खेल मैदान,सेवई, जूनियर हाईस्कूल मिनवा,रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम में खिलाड़ियों को अपना रजिस्टेशन कराना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *