बड़हलगंज। जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ल ने कहा कि युवा शक्ति सर्वोपरि शक्ति होती है, युवा किसी भी देश के मुख्य स्तंभ होते हैं। आज जरूरत है युवाओं को हमेशा सकारात्मक सोच एवं सही निर्णय पर टिके रहना चाहिए। एक बार फिर युवा बदलाव का इतिहास लिखेगा।
वे सोमवार क्षेत्र के खखाईजखोर में हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खेलकूद में अपार संभावनाएं आज के दौर में हो रही हैं आज कई रोजगार खेल के रूप में जुड़े हुए हैं। सही ललक और परख से इसमें हम और आगे जा सकते हैं। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर से गौरव शुक्ल, अंशु शुक्ल, अफजल अंसारी, सोनू शुक्ला, गोविंद शुक्ला, अगस्त शुक्ला, सौरभ शुक्ला, आजाद खान, कल्लू खान, साजिद अली, दया पांडेय, अशोक यादव, अजीत मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।