ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी 82 वर्षिय पेले का ब्राजील के साओ पाउलो में एक हॉस्पिटल में निधन हो गया।वह केंसर जैसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे।लगभग एक महीने से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।दुनिया भर के फुटबाल खिलाड़ियों व प्रेमिओ के प्रेरणा के स्रोत थे।ब्राजील को तीन बार फीफा कप जीतने वाले लीजेंड पेले 82 वर्ष आयु में निधन हो गए। 2021 से वह कोलोन कैंसर से जूझ रहे थे।पेले के निधन से विश्व भर के फुटबाल प्रेमिओ में शोक की लहर है।