मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘डिस्को डांसर’ से फेमस एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ,मिथुन दा को लेकर एक चिंता वाली खबर सामने आई है। एक्टर मिथुन दा की एक तस्वीर इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है, जिसमें वो बेहोशी की हालत में अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो, ‘मिथुन दा’ को खराब तबीयत के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, इस वायरल पिक्चर ने फैंस को टेंशन में डाल दिया है।
मिथुन चक्रवर्ती की वायरल फोटो को देखने के बाद हर कोई उनकी हेल्थ जानना चाहता था। वहीं, मिथुन दा के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने मीडिया से बातचीत के दौरान वायरल तस्वीर का सच बताया है। मिमोह के मुताबिक, उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती किडनी में स्टोन से पीड़ित है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह वायरल तस्वीर अस्पताल की ही है, जिसमें वो बेहोशी की हालत में बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। मिमोह ने ये भी साफ किया कि अब ‘मिथुन दा’ की हालत स्थिर है और वो डिस्चार्ज होकरवर्कफ्रंट की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में देखा गया था। ‘डिस्को डांसर’ जल्द ही एक बंगाली फिल्म में दिखाई देंगे। इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी हैं।