नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग एवम् उद्यमिता विकास संस्थान, लखनऊ के द्वारा माइक्रो इंटरप्राइज डेवलपमेंट एट विलेज लेवल का तीन दिवसीय 9से 11 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम, जयमूर्ति देवी नवप्रयास संस्था के द्वारा बुद्धा वेलफेयर सोसाइटी ,रायगंज गोरखपुर के तत्वधान में किया गया । कार्यक्रम को रवि कुमार गौतम ने संबोधित किया, जिसमें लोगो को खेती से आय को दुगुना कैसे किया जाय इसके बारे में प्रशिक्षित किया गया।