बांसगांव : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसगांव पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल उत्तर प्रदेश के द्वारा युवक व महिला मंगल दल को प्रोत्साहन वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया इसमें युवाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।साथ ही ग्राम सभा किशनपुर ऊर्फ बगही के मंगल दल के अध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय व महिला मंगल दल की अध्यक्ष श्वेता पाण्डेय को स्थानीय विधायक विमलेश पासवान के द्वारा खेल किट प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर विधायक विमलेश पासवान ,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह सभासद, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विप्लव गुप्ता ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह,अविनाश सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।