नई दिल्ली: बच्चों के हाथ में स्मार्टफोन बहुत से लोगों को रास नहीं आता है, लेकिन इसी स्मार्टफोन के कारण एक लड़की की जान बच सकी है। अभी हाल में ही एप्पल के एक एप के कारण 17 वर्षीय लड़की जान बची। ये मामला नॉर्थ कैरोलिया का है, जहां 17 वर्षीय मैकी स्मिथ की जान फाइंड माय फ्रेंड्स एप के कारण बची है। जब मैकी वक्त पर घर नहीं आई और वह अपने फोन का जवाब भी नहीं दे रही थी, तो उसकी मां को किसी अनहोनी की आशंका हुई।
उन्होंने फाइंड माय फ्रेंड एप के जरिए अपनी बेटी को ट्रैक किया और उसे कार में फंसा हुआ पाया। बाद में मैकी ने फेसबुक पर इस घटना के बारे में लिखा, ‘मेरी कार एक बांध के पास फिसल गई और मेरी कार तीन बार पल्टी खा गई। मेरा हाथ कार की सीट और ग्राउंड के बीच फंस गया।’ वह अपने फोन तक पहुंच नहीं पा रही थी, जिसके कारण वह अपनी मां की कॉल का जवाब नहीं दे पा रही थी।
हालांकि उसकी मां ने फाइंड माय फ्रेंड एप के जरिए अपनी बेटी की लोकेशन ट्रैक कर ली। वह अपने परिवार के साथ मैकी की कार के पास पहुंची जहां वह फंसी हुई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक मैकी ने कहा, ‘मैं अपने परिवार के प्रति कृतार्थ हूं और हम इतने करीब हैं कि मुझे पता था कि मैं यहां पूरी रात फंसी नहीं रहूंगी।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक मैकी स्मिथ अब अपने दोस्तों को भी इस एप को डाउनलोड करने और अपने परिवार के साथ टच में रहने की सलाह दे रही हैं। स्मिथ ने कहा, ‘आसपास कहीं छिपे रहना और अपने घर वालों को इस बात की जानकारी नहीं देना गलत है। मेरे साथ क्या हुआ है, ये मैं सभी को बताना चाहूंगी, क्योंकि मेरे उम्र के लोग मुझे ये सब जानना चाहते हैं।’