गोरखपुर। विद्युत संविदा मजदुर संगठन व विद्युत मजदूर संगठन का धरना संविदा कर्मचारी(दो कर्मचारियो)के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने व अपने कार्यस्थल पर ससमय विभागीय कार्य सुचारू रूप से करने के बाद भी अवर अभियंता उपस्थिति ना भेजे जाने के कारण विनोद श्रीवास्तव (प्रदेश महामंत्री) की अध्यक्षता में धरना कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर गोरखपुर के प्रांगण में किया गया। विनोद श्रीवस्तव ने कहा कि जब तक उपस्थिति नही भेजी जाती तब तक धरना चलता रहेगा धरने में मुख्य रूप से केदार नाथ गौतम,अनील गुप्ता , युवराज यादव , जगरनाथ यादव, जीतेन्द्र निषाद, अजय श्रीवास्तव गंगेश्वर, धनंजय राजभर रमेश गुप्ता (भुवर), रमेशचंद शर्मा ,बेचुपाल, राज श्रीवास्तव विजेंद्र कुमार,सैयद जुल्फिकार हुसैन, ओंकारनाथ, हृदय नारायण तिवारी आदि सैकडो की सख्या में उपस्थित रहे।