फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील और क्रोएशिया के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। कतर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को क्रोएशिया से कड़ी टक्कर मिली. मैच में अंत समय तक काफी रोमांच रहा, जिसमें क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा क्वार्टर फाइनल का पहला मैच खेला गया जिस मैच में जिसमें क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया की टक्कर अर्जेंटीना से होगी। इधर अर्जेंटीना ने भी अपने रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया है. यह सेमीफाइनल 13 दिसंबर को देर रात 12.30 बजे होगा। क्रोएशियाई टीम ने पिछली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेला था, तब फ्रांस से हार मिली थी।