फंदे से लटके बेटे को देख परिजन रह गए दंग, बारात से पहले घर से निकला दुल्हे का जनाज़ा देख मुहल्ले वाले देख कर हो गए हैरान,
गोरखपुर। बारात निकलने से पहले दूल्हे का निकला जनाजा दिन शुक्रवार को निकलनी थी शाम को बरात, सुबह परिजनों ने लटकते हुए देखा घर में लटकते हुये लाश परिजनों ने दिया पुलिस को सूचना।कहा जा रहा है कि शुक्रवार को दूल्हे की बारात निकलनी थी। जब कमरे का दरवाजा सुबह देर तक नहीं खुला। और जगाने पहुंचे परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। पंखे से रस्सी के सहारे दूल्हे का शव लटक रहा था।आनन फानन में दरवाजा तोड़कर लोग अंदर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एस आई रामाज्ञा सिंह का कहना है कि प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी छानबीन कर रही है।मामला गोरखनाथ इलाके के रसूलपुर का है। यहां के निवासी सिराज(35) पुत्र अकरम का शुक्रवार सुबह कमरे में शव लटकता हुआ मिला। परिजनों के मुताबिक, बीती गुरुवार देर रात तक निकाह ही रस्में चलीं। जिसमें दूल्हा भी शामिल रहा। शुक्रवार सुबह घर से बारात निकलनी थी। परिजन उसे जगाने कमरे में गए। काफी आवाज लगाने पर भी जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से देखा। दूल्हा फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच में जुटी है। परिवार जनों का रोते-रोते बुरा हाल है।